NationalTop News

पांच राज्यों का चुनावी बिगुल बजा, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। जबकि बाकी राज्यों में चुनाव एक ही चरण में पूरे होंगे। 15 अक्टूबर से पहले चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल 231, राजस्थान में 200, छत्तीसगढ़ 91, मिजोरम में 40 और तेलंगाना में 119 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार है। इन चुनावों के ध्यान में रखते हुए बीजेपी और कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है।

ये है चुनाव का शेड्यूल

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव

पांचों राज्यों में अब से चुनाव आचार संहिता लागू

छत्तीसगढ़ में पहले फेज में 12 नवंबर को चुनाव

छत्तीसगढ़ में दूसरे फेज में 20 नवंबर को चुनाव

मध्यप्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को मतदान

राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान

11 दिसंबर को होगी मतगणना

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH