ऑटोमोबाइल्स

हवा से बात करेगी जगुआर की नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार I-Pace, जानिए खासियत

नई दिल्ली। अगर आप रफ्तार के शौकीन है और आपको हमेशा अपनी कार को तेज रफ्तार में चलाना पसंद है तो आपके जैसे ग्राहकों को ही ध्यान में रखकर जगुआर जल्द ही आपके लिए मार्केट में एक नई कार लेकर आने वाली है। पेरिस में आयोजित मोटर शो में एक जगुआर ने इस कार का पहली झलक दिखाई।

जगुआर कंपनी की I-Pace इलेक्ट्रिक होने के साथ-साथ एक स्पोर्ट्स कार भी है। इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फुल चार्जिंग सपोर्ट पर 292 माइल चलाई जा सकती है। अगर किलोमीटर में देखा जाए, तो यह गाड़ी एक बार की चार्जिंग पर 470 किलोमीटर दौड़ सकती है।

जगुआर की I-Pace पूरी तरह से इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। I-Pace पांच सीटों वाली कार है, इसमें क्विक चार्ज कैपेबिलिटी सपोर्ट के साथ अच्छा स्पेस दिया गया है। इलेक्ट्रिक गाड़ी होने के बावजूद भी I-Pace रफ्तार मामले में दूसरी एसयूवी गाड़ियों को बराबर की टक्‍कर देगी। कार को सबसे पावरफुल बनाती है इसकी स्पीड। इस कार को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे महज 4.8 सेकंड लगते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH