IANS News

टेनिस : शंघाई मास्टर्स में अंपायर पर भड़के किर्गियोस

शंघाई (चीन), 9 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस शंघाई मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली हार के बाद मैच अंपायर पर भड़क गए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में किर्गियोस को अमेरिका के क्वालीफायर ब्रेडली क्लाहन ने मात दी।

ब्रेडली से पहले दौर में 4-6, 6-4, 6-3 से हार मिलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुए किर्गियोस को मैच अंपायर और फ्रांस के निवासी डेमिन डुमुसोइस से बहस करते देखा गया।

इस मैच के दूसरे सेट के दौरान अंपायर ने किर्गियोस को कहा कि उनका एक प्वाइंड काफी बॉर्डरलाइन था, जिससे लगता है कि इसमें अधिक प्रयास नहीं किया गया।

इसकी प्रतिक्रिया में किर्गियोस ने कहा, “मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता और तुम्हें कोई अधिकार नहीं है यह कहने का कि यह बेहद खराब शॉट था।”

किर्गियोस ने थोड़ा देर बाद एक शॉट मारकर कहा कि क्या यह बॉर्डरलाइन था? किर्गियोस पर इस घटना के कारण 10,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।

 

=>
=>
loading...