IANS News

तेदेपा सांसद के आवास, दफ्तरों पर आयकर विभाग का छापा

हैदराबाद, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| आयकर विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद सी.एम. रमेश के आवास और कार्यालयों पर छापा मारा। सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में हैदराबाद और पोतलादुर्ती में उनके आवास पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने रमेश की कंपनी ऋत्विक प्रोजेक्ट्स के कार्यालयों पर भी छापे मारे। यह छापे सुबह लगभग आठ बजे शुरू हुए थे जो अभी भी जारी हैं। इसमें लगभग 30 अधिकारी शामिल हैं।

रमेश आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ तेदेपा से राज्यसभा सांसद हैं। इस छापेमारी के दौरान रमेश दिल्ली में हैं।

आयकर अधिकारियों की एक टीम कडपा जिले में सांसद के घर पहुंची और तलाशी शुरू करने से पहले उनके भाई सी.एम.सुरेश को जाने को कहा। उन्होंने हर कमरे की तलाशी ली।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के करीबी रमेश ने इस छापेमारी को केंद्र सरकार की प्रतिशोध का राजनीति से ओत-प्रोत बताया।

उन्होंने कहा कि वह वह अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।

बीते 10 दिनों में तेदेपा नेताओं पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है।

 

=>
=>
loading...