IANS News

मोनाको के मुख्य कोच नियुक्त हुए हेनरी

मोनाको (फ्रांस), 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ फीफा विश्व कप का खिताब जीत चुके करिश्माई फारवर्ड थिएरी हेनरी को फ्रेंच क्लब मोनाको एफसी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। हेनरी ने मोनाको के साथ ही अपने क्लब करियर की शुरुआत की थी। वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक सीजन में एक भी मैच न हारने वाली आर्सेनल की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

बीबीसी के अनुसार, मोनाको ने 41 वर्षीय हेनरी के साथ जून 2021 तक का करार किया है। क्लब फ्रेंच लीग की तालिका में फिलहाल 18वें स्थान पर है और इस सीजन खराब प्रदर्शन के कारण पूर्व कोच लेयोर्नाडो जार्दिम को बर्खास्त कर चुका है।

हेनरी ने कहा, “मैं मोनाको में वापस आकर बहुत खुश हूं और आगे की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। मैं खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ काम शुरू करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।”

हेनरी ने एक खिलाड़ी के तौर पर 1997 में मोनाको को लीग के खिताब तक पहुंचाया था।

 

=>
=>
loading...