IANS News

रेल, सड़क संपर्क पर उत्तर, दक्षिण कोरिया सहमत

सियोल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने आखिरकार सोमवार को सीमापार रेल और सड़क मार्ग से संपर्क बनाने के लिए नवंबर के आखिर में या दिसंबर के आरंभ में अभूतभूर्व समारोह आयोजिज करने पर सहमति जताई। समाचार एजेंसी ‘योनहप’ के मुताबिक, दोनों देशों के बीच 1950-53 के कोरियाई युद्ध के कारण अगल-अलग हुए परिवारों से संबंधित मसलों पर विचार करने के लिए नवंबर में रेड क्रॉस वार्ता करने और जनरल स्तर पर सेना की बैठक का आयोजन करने पर भी सहमति जताई गई।

दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री चो म्योंग ग्यून और उत्तर कोरिया के उनके समकक्ष री सोन-ग्वोन के बीच हुई उच्चस्तरीय वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच सहमति बनी।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने उत्तरपूर्वी एशियाई देशों और अमेरिका से इंटर-कोरियन रेलरोड लिंक के माध्यम से पूरे इलाके को रेलमार्ग से जोड़ने के लिए संयुक्त रूप से तथाकथित ‘ईस्ट एशियन रेल-रोड कम्युनिटी’ बनाने का प्रस्ताव किया है।

 

=>
=>
loading...