IANS News

मप्र : राहुल ने ग्वालियर के गुरुद्वारे में मत्था टेका

ग्वालियर, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत किला स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेककर की। राहुल ने मंगलवार सुबह प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किले पर स्थित गुरुद्वारे में माथा टेका।

इस मौके पर गुरुद्वारा समिति की ओर से राहुल व अन्य नेताओं को सम्मानित किया गया। इस गुरुद्वारे को श्री दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है। इस गुरुद्वारे का ऐतिहासिक महत्व है। इसी स्थान पर गुरू गोविंद सिंह को मुगल शासक ने दो साल तक बंद रखा था।

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। वह यहां से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल श्योपुर के बाद सबलगढ़ के मंडी प्रांगण और जौरा के मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम पौने छह बजे जौरा से मुरैना तक 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।

इसके बाद रात पौने आठ बजे ग्वालियर हवाईअड्डा पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

=>
=>
loading...