IANS News

टीवी शो ‘ये उन दिनों..’ में कुमार सानू नजर आएंगे

मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| टेलीविजन धारावाहिक ‘ये उन दिनों की बात है’ में लोकप्रिय गायक कुमार सानू नजर आएंगे। कुमार इस शो का टाइटल सॉन्ग भी गा चुके हैं।

यह शो 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कुमार सानू इसमें अतिथि भूमिका नजर आएंगे। वह कॉलेज में डांडिया प्रोग्राम में परफॉर्म करते दिखेंगे।

सानू ने कहा, “मैं शुरुआत से ही इस बेहतरीन शो का हिस्सा रहा हूं। इस शो का टाइटल ट्रैक गाना बेहतरीन अनुभव रहा और अब एक बार फिर इसका हिस्सा बनकर अच्छा लग रहा है।”

 

=>
=>
loading...