IANS News

‘ऑनर 8एक्स’ स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में उपलब्ध

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हुआवे की उपब्रांड ऑनर ने अपने एक्स सीरीज का विस्तार करते हुए मंगलवार को भारतीय बाजार में ‘ऑनर 8एक्स’ लांच किया। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है।

यह किरिन 710 चिपसेट से संचालित है। इसमें 16.51 सेंटीमीटर का ‘फुलव्यू’ नॉच्ड डिस्प्ले है। इसके इंटरनल मेमोरी को मेमोरी कार्ड के जरिे 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा यह एंड्रायड 8 ओरियो पर आधारित है।

हुआवे इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस समूह के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने बताया, “यह नवीनतम ऑक्टा-कोर किरिन 710 चिपसेट से लैस है जो एआई की फंक्शनैलिटी के साथ है। ‘ऑनर 8एक्स’ ग्राहकों के अनुभव को नए स्तर पर ले जाएगा।”

इस स्मार्टफोन में 3,750 एमएएच की बैटरी लगी है। इसमें 20 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का ड्युअल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट (एआई) पिछला कैमरा तथा 16 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

 

=>
=>
loading...