IANS News

वायुसेना के पायलटों का चिनूक हेलीकॉप्टर पर प्रशिक्षण शुरू

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलटों ने सीएच-47एफ चिनूक भारी समान ढोने वाले हेलीकॉप्टरों को उड़ाने का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि ये हेलीकॉप्टर हालांकि अभी सेना में शामिल नहीं हुए हैं। फिलहाल चार पायलट और चार फ्लाइट इंजीनियर सोमवार से अमेरिका के डेलावेयर में चिनूक हेलीकॉप्टरों पर प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हेलीकॉप्टर जल्द ही वायुसेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं और इनके वायुसेना के अभियानों को और मजबूती देने की संभावना है, क्योंकि भारी समान ढोने वाला यह हेलीकॉप्टर एक समय में हथियारों और गोला-बारूद के साथ-साथ करीब 300 सैनिकों को ले जा सकता है।

चिनूक विशेषकर राहत एवं बचाव अभियानों में मददगार साबित होगा।

भारत बोइंग से 15 सीएच-47एफ चिनूक हेलीकॉप्टरों के अलावा 22 एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टरों को खरीद रहा है।

 

=>
=>
loading...