IANS News

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ख्वाजा के खेलने पर संशय

मेलबर्न, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के शीर्ष स्तरीय बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा चोटिल होने के कारण आठ सप्ताह तक क्रिकेट जगत से बाहर रह सकते हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे में ख्वाजा के भारत के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में शामिल होने पर संशय है।

पाकिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अभ्यास के दौरान ख्वाजा को घुटने में दर्द की शिकायत हुई। ऐसे में उनके घुटने की सर्जरी होने के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं।

ख्वाजा की चोट की सर्जरी हुई और इसके बाद यह बात सामने आई कि उन्हें ठीक होने में तीन से आठ सप्ताह का समय लग सकता है। यह उनकी सर्जरी की जरूरत पर भी निर्भर करता है।

आस्ट्रेलिया टीम के गेंदबाज पीटर सिडल ने कहा कि कई खिलाड़ियों को ख्वाजा की चोट की जानकारी नहीं थी। उन्हें इसका एहसास तब हुआ, जब ख्वाजा तीसरे दिन की शुरुआत में मैदान पर टीम के साथ मौजूद नहीं हुए।

 

=>
=>
loading...