IANS News

फुटबाल : राष्ट्रीय शिविर के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम ने आगामी 2020 एएफसी महिला ओलम्पिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत कर दी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन आठ से 13 नवंबर तक म्यांमार में होगा। भारतीय महिला टीम का शिविर मुंबई के फादर एग्नेल टेक्निकल एजुकेशन कॉम्पलेक्स में जारी है।

ओलम्पिक क्वालीफायर के पहले राउंड में कुल 18 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 10 टीमें अगले दौर में प्रवेश करेंगी। इसमें भारतीय टीम ग्रुप-सी में शामिल होकर तीन मैच खेलेगी। इस ग्रुप में म्यांमार, नेपाल और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं।

भारतीय टीम अपना पहला मैच आठ नवंबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 11 नवंबर को बांग्लादेश और 13 नवंबर को उसका सामना म्यांमार से होगा।

टीम के मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने कहा, “हमने इस बार राष्ट्रीय शिविर के लिए कई युवा महिलाओं खिलाड़ियों को बुलाया है। इनमें से कुछ पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास करेंगी।”

 

=>
=>
loading...