IANS News

टेनिस : बुचार्ड लक्समबर्ग ओपन के सेमीफाइनल में

कोकेलशेर (लक्समबर्ग), 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| कनाडा की महिला टेनिस खिलाड़ी यूजीनी बुचार्ड ने यहां लक्समबर्ग ओपन में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए गुरुवार देर रात टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बुचार्ड की प्रतिद्वंद्वी जर्मनी की एंड्रिया पेटकोविक चोट के कारण रिटायर हो गईं। उस समय बुचार्ड मैच के दूसरे सेट में 4-0 से आगे थीं। उन्होंने पहले सेट को 6-4 से अपने नाम किया था।

सेमीफाइनल में बुचार्ड का मुकाबला जर्मनी की ही जूलिया जॉर्जेज से होगा जिन्होंने अंतिम-8 में डोना वेकिक को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-3 से हराया। वेकिक क्रोएशिया की खिलाड़ी हैं।

 

=>
=>
loading...