IANS News

कोविंद, मोदी ने रामलीला मैदान में दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां रामलीला मैदान में दशहरा उत्सव में हिस्सा लिया। इस मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया।

केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धध और भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी भी इस मौके पर मंच पर उपस्थित थे।

देशभर में यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। देश के प्रधानमंत्री पारंपरिक तौर पर रामलीला मैदान में इस उत्सव में हिस्सा लेते हैं।

इस मौके पर रावण, रावण के बेटे मेघनाद और उसके भाई कुंभकर्ण के पुतला दहन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

 

=>
=>
loading...