IANS News

वरुण मित्रा को पारिवारिक मसाला फिल्में पसंद

मुंबई, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘जलेबी’ से डेब्यू कर चुके अभिनेता वरुण मित्रा का कहना है कि वह पारिवारिक मसाला फिल्मों में काम करना पसंद करेंगे। अपनी पंसदीदा जॉनर की फिल्मों के बारे में पूछने पर वरुण ने आईएएनएस को बताया, “मैंने अपनी जर्नी अभी शुरू की है, मैं खुद से यह पूछता हूं कि मैं किस तरह की फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करूंगा और फैमिली एंटरटेनमेंट यकीनन उनमें से एक है, विशेष रूप से जिस तरह की फिल्में हम इन दिनों बना रहे हैं। मैं ‘कपूर एंड संस’ जैसी फिल्मों का हिस्सा बनना पसंद करूंगा।”

यह पूछने पर कि क्या वह बायोपिक में भी काम करना चाहते हैं?

इसके जवाब में वरुण कहते हैं, “मैं स्पोर्ट्स बायोपिक करना चाहूंगा। खिलाड़ी मुझे प्रेरित करते हैं। ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं हैं, जिनकी कहानी दुनिया को बताई जानी चाहिए। मैं उन्हीं में से किसी कहानी का हिस्सा बनना चाहूंगा।”

 

=>
=>
loading...