IANS News

टेनिस : डब्ल्यूटीए फाइनल्स का पहला मैच जीती प्लिस्कोवा

सिंगापुर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| चेक गणराज्य की अनुभवी टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्कोवा ने यहां जारी डब्ल्यूटीए फाइनल्स के पहले मैच में जीत हासिल की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्लिस्कोवा ने मौजूदा विजेता कैरोलिन वोज्नियाकी को मात दी।

वर्ल्ड नम्बर-8 प्लिस्कोवा ने वोज्नियाकी को व्हाइट ग्रुप के मैच में एक घंटे और 32 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी।

इसके अलावा, इसी व्हाइट ग्रुप में यूक्रेन की एलीना स्वितोलीना ने चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा को 6-3, 6-3 से मात दी।

इस टूर्नामेंट में शीर्ष-8 खिलाड़ियों को दो ग्रुप में विभाजित किया जाता है। राउंड-रोबिन मैचों के बाद दोनों ग्रुपों में शीर्ष-2 स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश करती हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 अक्टूबर को खेला जाएगा।

 

=>
=>
loading...