City NewsRegionalTop News

दिल्ली: भरी क्लास में छात्र ने लोहे की रॉड से टीचर का सिर फोड़ा, फरार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक छात्र ने गुस्से में आकर अपने ही टीचर का सिर फोड़ उन्हें घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि 14 साल का यह छात्र अक्सर स्कूल में अनुपस्थित रहता था। इस बात की शिकायत टीचर ने छात्र के पिता से कर दी।

इसी को लेकर छात्र गुस्से में था। वह अपने बैग में लोहे की एक रॉड लेकर आया था, जो टीचर को दिख गई। टीचर ने रॉड को जब्त करना चाहा तो उसने रॉड छीनते हुए उसे उनके सिर और चेहरे पर कई बारा मारा। टीचर पर हमला करने के बाद स्कूल से फरार हो गया।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार करीब साढ़े 9 बजे स्कूल से पुलिस को जानकारी मिली कि एक 8वीं क्लास के 12 साल के छात्र ने अपने टीचर को घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर आकर पाया कि इंग्लिश के टीचर श्याम सुंदर खून से लथपथ पड़े हैं। हमलावर छात्र स्कूल की बाउंड्री फांदकर भाग गया है। टीचर को एम्स में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि छात्र कभी कभार स्कूल आता है। पीटीएम में भी उसके घरवाले नहीं आए थे। छात्र का व्यवहार अच्छा नहीं है। छात्र के खिलाफ आईपीसी 308 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH