Top NewsUttar Pradesh

यूपी: हरदोई में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे गैंगमैन के ऊपर से निकल गई ट्रेन, 4 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को एक ट्रेन के चपेट में आने से रेलवे के चार गैंगमैन की मौत हो गई। जिस समय ये हादसा हुआ गैंगमैन संडीला व उमरताली के बीच ट्रैक पर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है गैंगमैन जिस ट्रैक पर काम कर रहे थे वहां ट्रेन आने की उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई थी। इसी वजह से चारों बिना किसी चिंता के आराम से ट्रैक पर काम कर रहे रहे थे।

हादसा सोमवार की दोपहर हुआ। गैंगमैन संडीला-उमरताली रेलवे ट्रैक पर बेधड़क होकर काम कर रहे थे। उनके काम करने की जगह से कुछ दूरी पर उन्होंने लाल रंग का कपड़ा भी बांध रखा था। तभी वहां अचानक कोलकाता से अमृतसर जा रही अकालतख्त एक्सप्रेस आ गई और यह ट्रेन सभी गैंगमैनों को रौंदते हुए तेज रफ्तार से निकल गई।

कुछ रेलवे के कर्मचारियों की नजर इस हादसे पर पड़ी लेकिन वे कुछ करते इससे पहले ही चारों गैंगमैन के परखच्चे उड़ चुके थे। लोगों ने रेलवे के अधिकारियों की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन गैंगमैनों के शरीर के बिखरे टुकड़े समेटे और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल एक रेलकर्मी का शव नहीं मिल पाया है जिसकी अभी खोज चल रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH