IANS News

अमेरिका ने ईरान के 3 परमाणु स्थलों को प्रतिबंधों से छूट दी

वाशिंगटन, 6 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु स्थलों को प्रतिबंधों से छूट दी है लेकिन इन पर सख्त निगरानी रखे जाने की चेतावनी दी है। विदेश विभाग ने इस बात की जानकारी दी। जिन स्थलों की छूट

 मिली है उनमें अराक (मध्य ईरान), बुशहर (दक्षिण) और कोम शहर के समीप फॉरडो शामिल हैं, जिसे सैन्य हमले की स्थिति में बचाए जाने के लिए भूमिगत बनाया गया है।

समाचार एजेंसी एफे ने विदेश विभाग के हवाले से कहा कि सोमवार को उठाया गया यह कदम ‘अंतरिम’ है और सख्त निगरानी रखी जाने वाली इन तीन गैर प्रसार परियोजनाओं को जारी रखने की इजाजत केवल इसलिए दी गई है कि ताकि पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सके और ईरान पर दबाव बरकरार रखा जा सके।

इससे पहले सोमवार को अमेरिका ने ईरान पर अब तक के सबसे कड़े प्रतिबंध लगाए जिन्हें जुलाई 2015 में परमाणु समझौते के बाद हटा लिया गया था। यह समझौता तेहरान, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका के बीच हुआ था।

 

=>
=>
loading...