NationalTop News

ओड-इवेन योजना: केजरीवाल ने बच्चों से अभिभावकों को मनाने का आग्रह किया

भोपाल, आप, अरविंद केजरीवालarvind kejriwal

arvind_kejriwal_pti-Lनई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को स्कूली बच्चों से अपने अभिभावकों को सम-विषम योजना का पालन करने के लिए मनाने का आग्रह किया। केजरीवाल ने यहां विद्यार्थियों से कहा, “आपको अपने माता-पिता से बात करनी चाहिए और उन्हें प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण-पत्र लेने के लिए मनाना चाहिए। अपने अभिभावकों को सम-विषम कानून का पालन करने के लिए मनाएं।”

उन्होंने कहा, “अपने परिचितों व दोस्तों से बात करें और उन्हें योजना का उल्लंघन न करने के लिए कहें। यह तभी सफल हो पाएगा, जब यह एक बड़ा अभियान बनेगा।” केजरीवाल ने कहा, “वाहनों से होने वाला प्रदूषण मुख्य वजह है, जिसके कारण हम यह सब कर रहे हैं। हर माह की 22 तारीख को कार-फ्री डे का आयोजन करने के बाद जब हमने प्रदूषण का हिसाब लगाया तो यह तुलनात्मक रूप से काफी कम निकला।”

उन्होंने कहा, “इस नतीजे ने हमें सम-विषम फार्मूला को 15 दिनों के एक ट्रायल पीरियड के लिए लागू करने के लिए प्रेरित किया।” केजरीवाल ने कहा, “हम अप्रैल के आसपास सड़कों की वैक्यूम क्लीनिग शुरू कराएंगे, जैसी यूरोप में होती है। दिल्ली सरकार ट्रकों (केवल हरियाणा व उत्तर प्रदेश रूट वाले) को दिल्ली में दाखिल होने से रोकने के लिए बाई-पास कोरिडोर का निर्माण भी करवा रही है।”

=>
=>
loading...