IANS News

ब्रेस के गोल से दोस्ताना मैच में जीता स्पेन

लास पाल्मास, 19 नवंबर (आईएएनएस)| ब्रेस मेंदेज की ओर से किए गए गोल के दम पर स्पेन ने एक दोस्ताना मैच में बॉस्निया और हर्जेगोविना को हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात को खेले गए मैच में स्पेन ने बॉस्निया और हर्जेगोविना को 1-0 से मात दी।

इस मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद, दूसरे हाफ में काफी मशक्कत के बाद स्पेन को सफलता हासिल हुई।

सेल्टा वीगो क्लब के खिलाड़ी मेंदेज ने 78वें मिनट में इस्को से मिले पास को गोल में तब्दील कर स्पेन का खाता खोला। इसके बाद, स्पेन ने अच्छे डिफेंस से बॉस्निया और हर्जेगोविना को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 1-0 से जीत हासिल की।

 

=>
=>
loading...