IANS News

अमिताभ ने ‘केबीसी’ के 10वें सीजन की शूटिंग पूरी की

मुंबई, 19 नवंबर (आईएएनएस)| महानायक अमिताभ बच्चन ने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (‘केबीसी’) के 10 वें सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है।

अमिताभ ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, “‘केबीसी’ का फिनाले पूरा हो गया। इस सीजन का समापन। यह ‘केबीसी’ का 10वां सीजन है..साल 2000 से शुरू हुए ‘केबीसी’ के 18 साल हो गए। मेरे लिए ‘केबीसी’ के 716 एपिसोड, नौ सत्रों में 855 घंटे और हर एपिसोड पर लगभग 3-4 घंटे का अतिरिक्त काम और प्रत्येक एपिसोड पर 4-5 घंटे की और तैयारी।”

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ (76) की झोली में फिलहाल दो फिल्में ‘बदला’ और ‘ब्रह्मस्त्र’ हैं।

 

=>
=>
loading...