NationalTop News

अभी-अभी: 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा बीजेपी का ये कद्दावर नेता, पार्टी हैरान

नई दिल्ली। बीजेपी की कद्दावर नेता और केंद्रीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज साल 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करने के दौरान सुषमा स्वराज ने कहा कि मैंने मन बनाया है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में मैं नहीं लड़ूंगी। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है।

सुषमा ने कहा, “हालांकि फैसला पार्टी को लेना है, लेकिन उन्होंने अगला चुनाव नहीं लड़ने का मन बना लिया है। सुषमा मध्य प्रदेश की के विदिशा से लोकसभा सांसद हैं। अपनी शानदार भाषण शैली के लिए मशहूर सुषमा स्वराज बीजेपी की महिला ब्रिगेड के सबसे प्रमुख चेहरों में से एक रही हैं।”

बता दें कि केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 2016 में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया था। वह दिल्ली के एम्स में काफी समय तक भर्ती रही थीं, जहां उनका ऑपरेशन किया गया था। सुषमा स्वराज अपने मंत्रालय के कामों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रही हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH