IANS News

अमेरिका : चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स ने ट्रंप की आलोचना की

वाशिंगटन, 22 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद बयान को लेकर उनकी आलोचना की। ट्रंप ने मंगलवार को उनकी प्रवासी नीति को लेकर जज के फैसले पर कहा था कि यह ओबामा के जज हैं।

ट्रंप के इस बयान के बाद देश की सर्वोच्च अदालत के जज ने सामने आकर ट्रंप को आईना दिखाया।

हालांकि, ट्रंप अपने रुख पर बरकरार रहे और चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स को गलत बताया।

ऐसा पहली बार है, जब चीफ जस्टिस ने ट्रंप के खिलाफ आवाज उठाई है।

चीफ जस्टिस रॉबर्ट्स ने कहा, “हमारे पास ओबामा जज, ट्रंप जज, बुश जज या क्लिंटन जज नहीं हैं।”

उन्होंने कहा, “हमारे पास मेहनती जजों का एक समूह है, जो अपना बेस्ट देते हैं।”

 

=>
=>
loading...