IANS News

चेल्सी के दिग्गदज ड्रोग्बा ने फुटबाल जगत से लिया संन्यास

अबिडजान (इवोरी कोस्ट), 22 नवंबर (आईएएनएस)| चेल्सी के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी दिदिएर ड्रोग्बा ने पूर्ण रूप से फुटबाल जगत को अलविदा कह दिया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोग्बा ने अपने पिछले 18 माह अमेरिकी क्लब फोनिक्स राइजिंग के साथ बिताए। वह इस क्लब के सह-मालिक हैं।

एक बयान में ड्रोग्बा ने कहा, “20 साल बाद मैंने अपने खेल करियर का समापन करने का फैसला लिया है। यह करियर के समापन का सही समय है। मैं अब युवा प्रतिभाओं के विकास में मदद करूंगा।”

अपने करियर में ड्रोग्बा ने अच्छे प्रदर्शन के दम पर 2006-07 और 2009-10 सीजन में प्रीमियर लीग गोल्डन बूट भी हासिल किए हैं।

 

=>
=>
loading...