Entertainment

जानिए किसने दीपिका पादुकोण को कोंकणी शादी के लिए गिफ्ट की थी साड़ी..

मुंबई। रणवीर और दीपिका ने इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर को कोंकणी शादी कर ली। इस कोंकणी शादी को लेकर नई जानकारी हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल इस शादी में दीपिका ने जो साड़ी पहनी थी वो उन्हें उनकी मां उज्जला पादुकोण ने दी थीं।डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने कहा कि दीपिका पादुकोण द्वारा शादी में पहनी गई साड़ी उन्हें उनकी मां उज्जला पादुकोण ने दी थीं।

सब्यसाची ने पहले दावा किया था कि दीपिका की कोंकणी शैली विवाह के लिए लाल और सुनहरी साड़ी को उन्होंने ही डिजाइन किया था। हालांकि बुधवार को सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर कहा कि दीपिका को वह साड़ी उनकी मां ने उपहार में दी थी जिसे डिजाइनर को सौंपा गया था।

उन्होंने कहा, “कोंकणी परंपरा के मुताबिक दुल्हन को शादी के लिए उसकी मां साड़ी देती है। दीपिका की शादी की साड़ी उनकी मां उज्जला पादुकोण ने हमें दी थी। हमें पता चला है कि यह साड़ी बेंगलुरु के अंगदी गैलेरिया से खरीदी गई थी। हम इसके लिए उन्हें भी क्रेडिट देना चाहेंगे।” लेकिन, सब्यसाची का यह स्पष्टीकरण दीपिका के प्रशंसकों के गले नहीं उतरा और उन्होंने डिजाइनर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH