Sports

अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ ने महज चार ओवरों में टीम को जिताया, 16 गेंदों पर ठोंके 74 रन

मुंबई। अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद ने बुधवार को टी10 लीग में अपनी टीम राजपूत के लिए खेलते हुए महज 16 गेंदों में 74 रन ठोक डाले, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने सिंधी टीम को महज 4 ओवरों में हरा दिया। अपनी इस तूफानी पारी में उन्होंने छह चौके और आठ छक्के जड़े।

दुबई में खेले गए इस मुकाबले में शहजाद और ब्रैंडन मैकलम ने पारी की शुरुआत की और 4 ओवर में जीत दिला दी। विकेटकीपर बल्लेबाज शहजाद ने 16 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में 6 चौके और 8 छक्के जड़े। शहजाद का स्ट्राइक रेट 462.50 रहा और उन्होंने एक भी डॉट गेंद नहीं खेली।

30 वर्षीय शहजाद ने मैकलम के साथ मिलकर केवल 17 मिनट में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शहजाद टी10 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ये टी-10 लीग में किसी भी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। शहजाद एक पारी में सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले कैप्टन शेन वॉटसन (42) की पारी की बदौलत सिंधीज टीम ने 6 विकेट पर 94 रन बनाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH