IANS News

‘कैप्टन मार्वल’ फिल्म इंडस्ट्री में विविधता को बढ़ावा देगी : बेन

लॉस एंजेलिस, 25 नवंबर (आईएएनएस)| आगामी फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ में काम कर रहे अभिनेता बेन मेंडलसोहन का कहना है कि इस फिल्म से फिल्म जगत में विविधिता को ओर बढ़ावा मिलेगा। बेन ने वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ से एक साक्षात्कार में कहा, “मुझे लगता है कि हमारे लिए यहां कुछ खास है और यह बेहतरीन पटकथा है। यह अद्भुत है।”

उन्होंने कहा, “जाहिर है कि यह मार्वल के लिए एक बड़ा क्षण है और फिल्म जगत में विविधता के पैमाने से बहुत बड़ा बदलाव है।”

फिल्म में वह टेलॉस की भूमिका में दिखेंगे, जो फिल्म में धरती पर एलियन के हमले का नेतृत्व करता है।

 

=>
=>
loading...