IANS News

ट्राई का डीएनडी एप अब एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध

सैन फ्रांसिस्को, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| एप्पल ने स्पैम रोकनेवाले एप ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ को अपने आईओएस एप स्टोर पर रखा है। लेकिन, इसके महीनों पहले नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एप्पल को चेतावनी दी थी कि अगर कंपनी ने नियामक के एप को साल 2019 के जनवरी तक अपने प्ले स्टोर पर रखने को मंजूरी नहीं दी तो आईफोन्स पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

द वेंचरबीट की रिपोर्ट में शुक्रवार देर रात कहा गया, “एप्पल द्वारा आईफोन्स में स्पैमरोधी कदम लागू करने में सालों की देरी से नाराज होकर भारत के दूरसंचार नियामक ट्राई ने जुलाई में चेतावनी दी थी कि वह देश के सेलुलर नेटवर्क पर आईफोन्स को प्रतिबंधित कर देगी।”

रिपोर्ट में आगे कहा गया, “जब अंतिम तिथि समीप आने लगी तो एप्पल के भारत में एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह एप शनिवार से आईओएस एप स्टोर पर उपलब्ध होगा।”

इस एप का नाम ‘ट्राई डीएनडी – डू नॉट डिस्टर्ब’ है, जिसका लक्ष्य भारतीय यूजर्स को अनचाहे मार्केटिंग फोन कॉल्स और टेक्स मैसेजेज रोकने में मदद करता है, जो पिछले कुल सालों से काफी समस्या पैदा करने लगा है और एक मुद्दा बन गया है।

 

=>
=>
loading...