Sports

बार्सिलोना ने बनाया नया रिकॉर्ड साल में 180 गोल दागे

IndiaTv604426_MESSIमेड्रिड । अर्जेटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के गोल की बदौलत बुधवार को बार्सिलोना ने रियल बेटिस को 4-0 से मात दी।
स्पेनिश लीग सूची में बार्सिलोना 38 अंकों के साथ शीर्ष पर है। बार्सिलोना ने इस साल 180 गोल दागे हैं, जो वर्ष 2014 में मेड्रिड की ओर से दागे गए 178 गोल से अधिक है। इस बीच, बार्सिलोना के साथ अपना 500वां मैच खेलने वाले मेसी ने कहा, “यह साल बहुत ही शानदार रहा और हम इसे इसी तरह समाप्त करना चाहते थे। इससे बेहतर करना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन हमेशा की तरह हम इससे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।”

स्पेनिश लीग सूची में एटलेटिको मेड्रिड 38 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। बार्सिलोना और एटलेटिको के अंक बराबर हैं, लेकिन गोल की संख्या में अंतर है। इस लीग सूची में रियल मेड्रिड 36 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। पिछले 12 महीनों में बार्सिलोना ने चैम्पियन लीग, ला लीग, कोपा डेल रे, यूईएफए सुपर कप और क्लब वर्ल्ड कप खिताब जीते हैं और इन सभी जीत के साथ क्लब ने साल में 180 गोल दागने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

=>
=>
loading...