ह्यूस्टन। टेलीविजन रियलिटी स्टार कोल कर्दशियां एवं उनके बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रेमी जेम्स हार्डन अब भी साथ हैं। ऐसी खबरें थीं कि क्रिसमस पर दोनों की राहें जुदा हो गई थीं। वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को हार्डन की टीम ह्यूस्टन रॉकेट्स का यहां अटलांटा हॉक्स से मुकाबला था। इस दौरान कोल (31) हार्डन के साथ नजर आईं।
कोल अपने पूर्व पति लैमर ओडोम से अस्पताल मिलने गई थीं और उसके बाद अपने प्रेमी हार्डन के साथ समय बिताने के लिए यहां आने का निर्णय लिया। लेकिन उन्होंने बीमार लैमर को अकेला नहीं छोड़ा। कोल ने लैमर के बच्चों-डेस्टिनी व लैमर जूनियर के साथ समय भी बिताया। एक सूत्र ने कहा, “कोल लैमर के बच्चों को लॉस एंजेलिस से बाहर ले गईं, ताकि वे अपने पिता लैमर के साथ वक्त बिता सकें और कोल कुछ दिनों के लिए ह्यूस्टन चली आईं।”