IANS News

फेसबुक ने मैसेंजर लाइट में नए अपडेट जोड़े

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| फेसबुक का मैसेंजर लाइट अब और अधिक फीचर्स से लैस होने जा रहा है, जिसमें जीआईएफ्स और अधिक कस्टमाइजेशन फीचर है, जो फुल साइज के मैसेंजर एप में उपलब्ध होगा। फेसबुक के उत्पाद प्रबंधक कृष गली ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, “कुछ समय से आप मैसेंजर लाइट में जीआईएफ्स प्राप्त कर रहे थे, लेकिन वे एनिमेट नहीं हो रहे थे। अब से लोग अपने आप को अपने परिवारजनों और दोस्तों को एनिमेटेड जीआईएफ्स भेज कर और प्राप्त कर और उसे चलाकर अपने आप को चैट में अधिक अभिव्यक्त कर सकेंगे।”

यूजर्स अब अलग-अलग लोगों और समूहों के साथ अपने संवाद को कस्टमाइज कर सकते हैं और चैट को अधिक निजी बनाने के लिए विभिन्न रंगों और ईमोजी में से चुन सकते हैं।

इस नए अपडेट के साथ फेसबुक का मैसेंजर लाइट एप एक फीचर से भरपूर सेवा बन गया है, लेकिन उसका आकार अभी भी 10 एमबी ही है।

लाइटवेट मैसेंजिंग एप 100 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, जिसे इस साल की शुरुआत में वीडियो चैट क्षमता से लैस किया गया था।

 

=>
=>
loading...