IANS News

पीएसजी ने नेमार, एमबाप्पे को बेचने की अफवाहों को खारिज किया

पेरिस, 8 दिसम्बर (आईएएनएस)| पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब ने अपने स्टार खिलाड़ियों-नेमार और कीलियन एमबाप्पे को बेचने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी ने फ्रांस की समाचार पत्र ‘एल एनरीक’ ने कहा था कि क्लब अपने फाइनेंशियल फेयर प्ले के नियमों का पालन करने के लिए नेमार और एमबाप्पे को बेच रहा है, लेकिन पीएसजी ने इसे सिरे से खारिज किया है।

इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए क्लब ने अपने एक बयान में कहा, “क्लब कड़े शब्दों में इन सभी गलत अफवाहों का खंडन करता है। ये अफवाहें केवल परेशानियां खड़ी करने के लिए फैलाई गई हैं। पीएसजी एक बार फिर समाचार पत्र ‘एल एनरीक’ की ईमानदारी और उनके छुपे हुए इरादों पर सवाल खड़ा करता है।”

उल्लेखनीय है कि नेमार 20 करोड़ पाउंड में पिछले साल बार्सिलोना से निकलकर पीएसजी में शामिल हुए थे। एमबाप्पे को 16 करोड़ पाउंड में मोनाको से इस क्लब में शामिल किया गया था।  

=>
=>
loading...