IANS News

जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव : नौवें चरण के लिए मतदान शुरू

श्रीनगर, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के नौवें और आखिरी चरण के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया। कश्मीर के 452 मतगणना केंद्रों पर मंगलवार को मतदान हो रहा है।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह दोपहर दो बजे तक जारी रहेगा। राज्य में 346 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।

इस दौरान कुल 430 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 55 सरपंच और 138 पंच सीटों के लिए हैं।

इस दौरान कुल 68,745 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

=>
=>
loading...