IANS News

बैडमिंटन : सिंधु बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में

ग्वांगझू (चीन), 14 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शुक्रवार को अमेरिका की बीवन झांग को हराकर बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल के मैच में झांग को 35 मिनट में 21-9, 21-15 से मात दी।

सिंधु ने शुरुआत से ही अमेरिकी खिलाड़ी पर अपना दबदबा कायम रखते हुए आसान जीत अपने नाम कर ली।

वहीं, पुरुष एकल वर्ग के मैच में समीर वर्मा ने थाईलैंड के कांटाफोन वेंगचारीओन को 21-9, 21-18 से हराकर नाकआउट चरण में प्रवेश किया।

समीर ने 45 मिनट तक चले मुकाबले में पहला गेम आसानी से 21-9 से जीत लिया। हालांकि दूसरे गेम में उन्हें विपक्षी खिलाड़ी से कड़ी चुनौती मिली। लेकिन आखिरी में समीर ने 21-18 से दूसरा गेम और मैच भी जीत लिया।

 

=>
=>
loading...