IANS News

नीतीश ने गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारे का उद्घाटन किया

कटिहार, 14 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर स्थित नवनिर्मित श्री गुरु तेग बहादुर साहेब जी गुरुद्वारे का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका। सिखों के नौवें गुरु श्री तेग बहादुर जी के 343वें शहीदी गुरु पर्व के अवसर पर अखंड पाठ एवं शबद कीर्तन में भी मुख्यमंत्री ने हिस्सा लिया।

17वीं शताब्दी में श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज असम यात्रा के दौरान सिख नगी भवानीपुर उचला एवं लक्ष्मीपुर पधारे थे। करीब 1़60 करोड़ रुपये की लागत से बना यह गुरुद्वारा सिख सर्किट से भी जुड़ गया है। इस मौके पर पर अमृतसर दरबार के जत्थेदार ज्ञानीमान सिंह ने भी अखंड पाठ किया। आयोजकों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं तस्वीर भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रांतों से आए ग्रंथियों ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

इस अवसर पर राज्य के खान एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक तारकेश्वर प्रसाद, विधायक पूनम पासवान, विधायक नीरज यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

=>
=>
loading...