NationalTop News

जयललिता के इलाज के दौरान सिर्फ खाने पर खर्च हुए 1.17 करोड़ रुपए, पूरा बिल जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

IMAGE COPYRIGHT: GOOGLE

साल 2016 में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता का अपोलो अस्पताल में 75 दिन तक चले इलाज के दौरान करीब 6.85 करोड़ रुपए का बिल बना था। उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच के लिए एक पैनल का गठन हुआ था। उस पैनल हैरान कर देने वाला खुलासा किया हैं।

हाल ही में उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे एक पैनल को यह जानकारी दी गई। पैनल की जानकारी के मुताबिक – कुल बिल 6 करोड़ और 85 लाख रुपए है और 44.56 लाख रुपए अभी बकाया है। जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

जानकारी के मुताबिक – पांच दिसंबर 2016 को जयललिता की मौत के बाद 15 जून 2017 को सत्तारूढ़ एआईएडीएमके द्वारा छह करोड़ रुपए का भुगतान दिखाया गया है। 13 अक्टूबर 2016 को अस्तपाल को 41.13 लाख रुपए दिए जाने का ज़िक्र किया गया है। हालांकि इसमें यह नहीं बताया गया है कि इस राशि का भुगतान किसने किया।

सूत्रों के मुताबिक – जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे न्यायाधीश ए अरुमुघस्वामी आयोग को हॉस्पिटल की तरफ से दी गई जानकारी में इसका खुलासा हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक दिवगंत जयललिता के परिजनों की तरफ से इलाज के दौरान 5500 रुपये से लेकर करीब 30 हजार रुपए तक के 20 रूम करीब 60-70 दिन के लिए किराए पर लिए गए थे। बिल में इसका भी जिक्र है कि सिर्फ खाने और पेय पदार्थों पर इलाज के दौरान 1.17 करोड़ रुपये खर्च हुए।

=>
=>
loading...