Sports

जो कश्मीरी बरसाते हैं सैनिकों पर पत्थर, अब उन्ही के बीच का लड़का दिखाएगा आईपीएल में जलवा

मुंबई। जम्मू-कश्मीर में जो लड़के भारतीय सेना पर पत्थर बरसाते हैं अब उन्ही के बीच का लड़का आईपीएल में जलवा बिखेरेगा। कश्मीर के कुलगाम जिले के 17 साल के राशिख डार को 20 लाख रु में खरीदा है। राशिद की उम्र महज 17 साल है। राशिख एक तेज गेंदबाज हैं। उनके पिता एक स्कूल टीचर हैं। परिवार में चार बच्चों में सबसे छोटे राशिख के लिए मुंबई ने 20 लाख रुपये की कीमत अदा की है।

राशिख इस समय राज्य की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जो कूच बिहार ट्रॉफी में शिरकत कर रही है। हाल ही में उन्होंने एक मैच में छह विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी से काफी लोगों को प्रभावित किया। भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके और मौजूदा समय में जम्मू एवं कश्मीर की रणजी टीम के कप्तान इरफान पठान ने राशिख को एक प्रतिभा खोच कार्यक्रम में चुना था। उन्हें पठान और स्थानीय खिलाड़ी परवेज रसूल ने निखारा है। वह विजय हाजरे ट्रॉफी में राज्य की टीम में इन दोनों के साथ खेले थे।

आईपीएल में चुने जाने पर राशिख ने कहा, “मैंने कई वर्षो से काफी मेहनत की है। मैं उच्च स्तर पर खेलना चाहता हूं। इस साल मैंने जिला टूर्नामेंट में काफी अच्छा खेला था और इसके बाद प्रतिभा खोज कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था।” इस युवा ने कहा, “ट्रायल्स में मैं भाग्यशाली था कि पठान भाई और अन्य लोगों ने मुझे सीनियर टीम के लिए चुना। हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह आईपीएल में खेले।”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH