Top NewsUttar Pradesh

Police Week 2018: राज्यपाल राम नाइक ने ली रैतिक परेड की सलामी, सीएम योगी से किया ये ख़ास अनुरोध

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा हर वर्ष मनाया जाने वाले पुलिस वीक में 27 दिसंबर को सुबह रिजर्व पुलिस लाइंस में वार्षिक समारोह परेड का आयोजन किया गया। राज्यपाल राम नाईक ने रैतिक परेड की सलामी ली। इसके बाद राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया।

इस दौरान रैतिक परेड में राज्यपाल राम नाईक ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रदेश के तीन जिलों लखनऊ, कानपुर व गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी कमिश्नरी व्यवस्था लागू की जाने चाहिए।

राज्यपाल ने बेहतर कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए कमिश्नरी सिस्टम लागू करने की रपैरवी की है। राज्यपाल ने कहा कि देश के 31 महानगरों में पीसीएस सिस्टम लागू है। 19 जिलों की आबादी 20 लाख के करीब है वहां से सिस्टम लागू है। ऐसे में इस मुद्दे पर विचार किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि इससे प्रदेश की कानून-व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था में काफी सुधार होगा।

इस समरोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीजीपी सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH