IANS News

मेघालय में फंसे खनिकों को बचाने अभियान चलाएगी नौसेना

शिलांग, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| मेघालय में बीते 16 दिनों से एक अवैध कोयला खदान में फंसे 15 खनिकों को बाहर निकालने के लिए भारतीय नौसेना की 15 सदस्यीय गोताखोरों की टीम शनिवार से बचाव अभियान में शामिल होगी। रक्षा प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा कि विशाखापत्तनम से गोताखोरों की टीम मेघालय की पूर्वी जयंतियां पहाड़ी के कासन गांव में 370 फुट के कोयला खदान में फंसे खनिकों को बाहर निकालने में मदद करेगी।

उन्होंने कहा कि टीम अपने साथ री-कंप्रेशन चैंबर और पानी के नीचे पता लगाने में सक्षम रिमोट से चलने वाले वाहनों समेत विशेष सामग्रियां लेकर आएगी।

सिंह ने कहा, “भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को प्रभावशाली प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए शुरुआती मूल्यांकन किया।”

 

=>
=>
loading...