Top NewsUttar Pradesh

बुलंदशहर हिंसा: पुलिस की कार्यवाई से नाराज़ ग्रामीणों ने भाजपा विधायक को बनाया बंधक

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने भले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन इसके बाद भी चिंगरावठी गांव के लोग प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई से गुस्से में हैं। इस गांव के लोगों ने शनिवार को पंचायत बुलाई। पंचायत में स्याना विधायक देवेंद्र सिंह भी पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उन्हें करीब ढाई घंटे तक बंधक बनाए रखा।

ग्रामीण सुमित के भाई को नौकरी, परिजनों को आर्थिक सहायता और पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग रहे थे। पंचायत में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ जबरन जेल में भेज रही है। इस दौरान ग्रामीणों के बीच बैठे विधायक ने कहा कि वो उनकी समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के समक्ष रखेंगे। देवेंद्र सिंह के इस आश्वासन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

जानकारी के अनुसार, 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी पुलिस चौकी स्थिस स्टेट हाईवे पर हुई हिंसा में छात्र सुमित की गोली लगने से मौत हो गई थी। सुमित के पिता अमरजीत सिंह ने कहा कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने आत्मरक्षा में नहीं, बल्कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जिस गवाह को घटनास्थल के पास चाय बेचने वाला बता रही है वह पास के गांव का रहने वाला किसान है। उन्होंने बताया कि फर्जी गवाह तैयार किए जान की शिकायत सीएम को ईमेल से की है।

वहीँ गांव वालों से पीछा छुड़ाकर निकले विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने गांव वालों से वादा किया है कि इस मामले में कोई निर्दोष जेल नहीं जाएगा। विधायक ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि हिंसा की जांच सीबीआई से कराई जाए, क्योंकि पुलिस ग्रामीणों को जांच के नाम पर परेशान कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH