IANS News

इंडियन फॉउंडरी कांग्रेस 18 से, जुटेंगे 15 देशों के 1200 डेलिगेट

नोएडा, 14 जनवरी (आईएएनएस)| देश में फॉउंडरी उद्योग के सबसे बड़े औद्योगिक संगठन इंडियन फॉउंडरी कांग्रेस के 67वें वार्षिक अधिवेशन का आयोजन ‘मिशन वर्ल्ड मार्किट’ की थीम से आगामी 18 से 20 जनवरी 2019 को इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नॉएडा में आयोजित किया जाएगा। इण्डियन फॉउंडरी कांग्रेस के 67वें अधिवेशन की आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास गर्ग ने बताया कि केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु 18 जनवरी 2019 को इस तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन करेंगे जिसमें 15 देशों से 1200 डेलिगेट, 300 भारतीय तथा अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियां एवं 2000 ट्रेड विजिटर भाग लेंगे।

इस कांग्रेस को भारत तथा विदेशी विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। कांग्रेस को भारतीय रेलवेज, एल एंड टी सहित अमेरिका, जर्मनी, ब्रिटेन, जापान, इटली तथा चीन के तकनीकी विशेषज्ञ संबोधित करेंगे।

आईआईएफ के अध्यक्ष शशि कुमार जैन ने बताया कि 3000 साल पुराने फॉउंडरी उद्योग के क्लस्टर बटाला, जालंधर, लुधियाना, आगरा, पुणे, कोल्हापुर, शोलापुर, राजकोट, मुम्बई, अहमदाबाद, बेलगाम, कोयम्बटूर, चेन्नई, हैदराबाद, हाबड़ा, कोलकाता, इंदौर, अहमदाबाद, फरीदाबाद तथा गुडगांव में कार्यरत हैं।

तीन दिवसीय अधिवेशन में भारतीय तथा विदेशी कम्पनियों को व्यापारिक मुद्दों, नई तकनीक, नवीनतम प्रौद्योयोगिकी पर विस्तृत चर्चा करने का अवसर मिलेगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉउंडरी का मुख्यालय कोलकाता में है जबकि दिल्ली, चेन्नई, मुम्बई व कोलकाता में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

 

=>
=>
loading...