IANS News

जयदीप गोविंद एनएचआरसी के प्रधान महासचिव नियुक्त

 नई दिल्ली, 14 जनवरी (आईएएनएस)| वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जयदीप गोविंद को सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया।

  एनएचआरसी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आयोग में नियुक्ति से पहले वह ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालयों में विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर रहे थे।

मध्य प्रदेश काडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी गोविंद आयोग के 15वें प्रधान महासचिव हैं।

वह इसके अतिरिक्त गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं, और वामपंथी चरमवाद और पुलिस आधुनिकीकरण के महत्वपूर्ण क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

वह न्यूयॉर्क में मानव तस्करी पर संयुक्त राष्ट्र फोरम को संबोधित कर चुके हैं और उन्होंने बैंकाक में महिला एवं बाल तस्करी पर एक महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया था।

=>
=>
loading...