Top NewsUttar Pradesh

कुंभ पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पत्नी के साथ किया गंगा पूजन

प्रयागराज। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संग उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक ने गुरुवार को कुंभ मेले में शिरकत की। आपको बता दें कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के बाद रामनाथ कोविंद ऐसे दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने कुंभ के दौरा किया है।

राष्ट्रपति कोविंद पत्नी और बेटे संग कुम्भ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ गंगा पूजन किया। राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। महापौर अभिलाषा गुप्त नंदी उन्हें शहर की चाबी सौपी। उनके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पर्यटन मंत्री डॉ.रीता बहुगुणा जोशी और नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्त नंदी भी वहां मौजूद थे।

राष्ट्रपति कोविंद ने यहां 116 करोड़ रुपये की लागत से बने प्रयागराज मेला प्राधिकरण मुख्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी देखा। यह देश का पहला ऐसा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है जिस पर करोड़ों लोगों की सुरक्षा के साथ भीड़ व यातायात प्रबंधन का दारोमदार है। इसके बाद वह कुछ बड़े संतों के बीच रहे। उनके साथ ही लंच किया। शाम 4.30 बजे वह मेला क्षेत्र से बमरौली एयरपोर्ट जाकर दिल्ली लौट जाएंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH