International

हर महीने पांच औरतों को मां बनाता है ये लड़का, लगती है महिलाओं की लाइन

नई दिल्ली। अमेरिका में रहने वाला लड़का जिसका नाम केल गार्डी है, वो दुनिया का सबसे कम उम्र का और सबसे बड़ा स्पर्म डोनर है। उनके पास हर दिन स्पर्म डोनेट करने की रिक्वेस्ट आती है। बताया जाता है कि उसे स्पर्म डोनेट करने का आईडिया मात्र 20 साल की उम्र में ही आ गया था। अमेरिका के लॉन्स एंजेल्स में लगभग 4 साल से अब तक 24 बच्चों का बाप बन चुके हैं लेकिन यह बच्चे उनकी जिम्मेदारी नहीं है।

केल गार्डी न सिर्फ अमेरिका बल्कि यूरोप, एशिया, अफ्रीका और दुनिया भर में ऐसे सिंगल महिलाओं और कपल की मदद करता है जिन्हें कंसीव करने में दिक्कत आती है। गार्डी का कहना है कि वह एक पढ़ी-लिखी फैमिली से है। पिता लॉयर और मां प्रोग्रामर हैं इसलिए उसमें लॉयर और इंजीनियर दोनों के जीन्स मौजूद है।

इसके अलावा इनका लुक बहुत ही शार्प है इसलिए उससे पैदा होने वाले बच्चे भी होशियार, खूबसूरत, और शार्प होंगे इसलिए हर महिला उनसे बच्चों की मांग करती है। उसके पास महीने में लगभग 100 से भी ज्यादा लोगों की डिमांड आती है लेकिन वह मात्र चार से पांच की ही डिमांड पूरी करता है।

रिपोर्ट-प्रार्थना श्रीवास्तव

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH