NationalTop Newsमुख्य समाचार

मोदी का ‘Master Stroke’, लोकसभा चुनाव से पहले खेला आखिरी दांव, विपक्ष को किया चारो खाने चित्त, किये ये बड़े ऐलान

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट के माध्यम से सरकार ने हर वर्ग को संतुष्ट करने की कोशिश की है। पीयूष गोयल ने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत विकास एक जन आंदोलन बन गया है।

पढ़े बजट की हाइलाइट्स:

-छोटे और सीएंट किसानो को हर साल 6 हज़ार आर्थिक मदद मिलेगी जो 2000 की किश्तों में दी जाएगी।
-60 साल पूरे होने के बाद 3000 हर महीने पेंशन मिलेगी।
-किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड भी मुहैया कराए जायेंगे।
-‘नेशनल डिज़ाज़टर रिलीफ फण्ड’ से किसानों को मिलेगी मदद।
-आपदा की स्तिथि में फसल ख़राब हो जाने पर ब्याज पर 5 %की छूट मिलेगी।
-सातवां वेतन जल्द ही लागू किया जाएगा।
-न्यू पेंशन स्कीम को और आसान बनाया।
-पिछले 5 सालो में सभी कर्मचारियों का वेतन 45 प्रतिशत बढा।
-सैनिको को दिए जाने वाले बोनस को 3500 से बढ़ाकर 7000 किया।
– OROP वन रैंक वन पेंशन को पूरा किया 35 हज़ार करोड़
– पहली बार रक्षा बजट 3 लाख करोड़ से ज़्यादा का बना।
– ‘प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन’ से मेगा पेंशन शुरू होगी, रिक्शा वालो से लेकर कचरा वालो को भी इस योजना का फयदा मिलेगा, 10 करोड़ो लोगो को फयदा। वित्तीय वर्ष से शुरू होगी योजना।
-उज्ज्वला योजना को 8 करोड़ो लोगो तक को पहुंचने का लक्ष्य।
– गर्भवती महिलाओं के लिए ‘मात्र वंदना योजना’ की शुरुआत की।
-‘मुद्रा योजना’ में आम जनता को 7 करोड़ से ज़्यादा का क़र्ज़ दिए जाएगा।
-स्टार्ट उप के मामले में भारत दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
-स्व रोज़गार एक लिए कई कदम उठाए कहा 59 मिनट में फाइल होती है अप्रूव।
-उड़ान योजना के तहत अब सामान्य नागरिक भी कर पा रहे हैं सफर।
-देश में 100 से ज़्यादा सक्रिय एयरपोर्ट।
-एविएशन सेक्टर में युवा वर्गो के लिए नौकरियों की,संभावना बढ़ी।
-भारतीय रेलवे ले लिए ये साल रहा सबसे सुरक्षित, कोई मानव रहित क्रोस्सिंग नहीं।
-‘वनडे भारत एक्सप्रेस’ से दी जाएगी वर्ल्ड क्लास सुविधा।
– भारत इंटरनेशनल सोलर एलियंस का हिस्सा बना।
-सरकार ने ‘बायो फ्यूल’ को बढ़ावा देने का काम किया।
-अरुणांचल प्रदेश को देश की हवाई सेवाओं से जोड़ा।
-एक लाख डिजिटल टैक्स भरे गये।
-टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 करोड़ हुआ 80 % टैक्स पेयर बढे ,अगले 2 सालो में सभी टैक्स रिटर्न ऑनलाइन होंगे।
-99 ।54 % इनकम टैक्स रिटर्न को ऑनलाइन स्वीकार किया गया।
-जीएसटी में कटौती, टैक्स में अब 80,000 की राहत।
-जीएसटी 1 लाख 3 हाज़ार करोड़ पंहुचा।
-1 करोड़ लोगो ने पहली बार टैक्स भरा।
-हर महीने 95 हज़ार करोड़ का कलेक्शन।
-2030 तक सभी नदियों को साफ करने का लक्ष्य किया तय।
-5 लाख तक सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं।
-भारत के इतिहास में टैक्स में इतनी बड़ी छूट।
-हर टैक्सपेयर को 13000 रुपए का फयदा।
-निवेश के साथ 6।5 लाख पर टैक्स नहीं।
-40 हज़ार के बैंक पर टैक्स नहीं लगेगा।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava