City NewsTop NewsUttar Pradesh

प्रयागराज: कुंभ में तीर्थयात्रियों से भरी नौका डूबी, एनडीआरएफ ने सभी को बचाया

प्रयागराज। कुंभ में तीर्थयात्रियों से भरी एक नौका शनिवार को गंगा नदी में डूब गई। नाव पर 12 लोग सवार थे। हालांकि गनीमत रही कि सभी को मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने बचा लिया।

अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि उथले पानी की वजह से नौका नदी के तल में फंस गई और पलट गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ। बचाए गए सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए कुंभ क्षेत्र स्थित केंद्रीय अस्पताल भेजा गया है।

इससे पहले कुंभ में 14 जनवरी, 2019 की सुबह दिगंबर अखाड़े में स्थित टेंटों में भीषण आग लग गई थी जिसमें करीब दर्जनभर टेंट जलकर राख हो गए थे। आग कुंभ के सेक्टर 16 इलाके में लगी यहां एलपीजी सिलेंडर में रिसाव हो गया जिस वजह से सिलेंडर फट गया था। इस हादसे में भी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ था।

बता दें कि प्रयागराज कुंभ 15 जनवरी (मकर संक्रांति) से शुरू हुआ था और यह 5 मार्च (महाशिवरात्र‍ि) तक चलेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH