SportsTop Newsमुख्य समाचार

NZ T-20 सीरीज़ तय करेगी भारत की वर्ल्ड कप टीम हिस्सेदार

विदेशी सरजमीं पर पिछले तीन महीने मेँ टीम इंडिया ने जीत की नई मिसाल लिख दी है। 30 मई से इंग्लैंड मेँ शुरू होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पूरे जोश मेँ है, लेकिन इस वर्ल्ड कप का हिस्सा क्कों होगा ये बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के साथ ही पता चलेगा। रोहित शर्मा की अगुआई मेँ भारतीय टीम इस सीरीज़ को जीतने की ओर कदम बढ़ाने के मकसद से उतरेगी। NZ T-20 सीरीज़ 12:30 बजे शुरू होगा।ऑस्ट्रेलिया मेँ 4-1 वनडे सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें पहली बार न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज जीतने पर लगी हैं।पिछली वनडे सीरीज के दौरान भारत को विश्व कप का टीम संयोजन तय करने में काफी मदद मिली थी लेकिन अब टी-20 सीरीज के ज़रिये तय किया जाएगा कि मई से जुलाई तक इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में भारतीय टीम में कौन-कौन खेलेगा

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे इसलिए इस सीरीज़ के ज़रिये अपनी उपयोगिता साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की टी-20 टीम में वापसी हुई है। धोनी ने अपना आखिरी टी-20 मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। अंबति रायडू ने पांचवें वनडे में 90 रन बनाकर वर्ल्ड कप मेँ अपना चयन लगभग तय कर लिया है। 19 साल के शुभमन गिल को आखिरी दो वनडे में मौका दिया गया। कोहली की गैर मौजूदगी में उन्हें फिर तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है साथ ही क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल भी टीम में हैं।वहीं न्यूज़ीलैंड टीम की बात की करे तो मार्टिन गुप्टिल के न होने से टीम को बड़ा झटका लगा है, लेकिन उनके पास कोलिन मनुरो जैसा टी-20 का खतरनाक बल्लेबाज हैं। वहीं कप्तान केन विलियमसन के अलावा रॉस टेलर भी टी-20 में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं। गेंदबाजी में एक बार फिर टिम साउदी को जिम्मे भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भार होगा। मिशेल सैंटनर इस सीरीज में किवी टीम के लिए अहम रोल निभा सकते हैं।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava