NationalTop Newsमुख्य समाचार

भारत की हुंकार से डर गया आतंकिस्तान, सबूत दीजिये, एक्शन करेंगे -इमरान

14 फ़रवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमे उन्होंने पुलवामा मेब हुए हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से साफ़ इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बिना किसी सुबूत के पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस घटना से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होगा। इमरान खान ने भारत को आश्वासन देते हुए कहा अगर भारत पुलवामा में हुए हमले में पाकिस्तान के खिलाफ कोई सबूत देता है तो वो एक्शन लेगा। लेकिन साथ ही गीदड़भभकी देते हुए खा है कि अगर भारत युद्ध करेगा तो पाकिस्तान सोचेगा नहीं बल्क जवाब देगा। क्योंकि पाकिस्तान के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा।

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत का रुख देखते हुए संयुक्त राष्ट्र से तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बताया कि देश के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस को सोमवार को पत्र भेजकर दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी। बता दें, कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सेना के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों ने अपने-अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया है।

=>
=>
loading...
Prarthana Srivastava