NationalTop News

POK में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर राहुल गांधी का ट्वीट- IAF के पायलटों को सलाम

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकी कैंपों पर हमले किए हैं। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार, 26 फरवरी को सुबह साढ़े 3 बजे 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी शिविरों पर हमले किए हैं और इन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। आतंकी ठिकानों पर 1000 किलोग्राम बम गिराए गए। 12 मिराज 2000 जेट विमानों ने इस ऑपरेशन में हिस्सा लिया।

वहीँ, आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की इस कार्यवाई को लेकर राहुल गांधी और अरविन्द केजरीवाल ने इंडियन एयरफोर्स के पायलटों को सलाम किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मैं आईएएफ के पायलटों को सलाम करता हूं।”

वहीं, केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “मैं भारतीय वायुसेना के उन पायलटों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला कर हमें गौरवान्वित किया है।” इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सुबह ट्वीट कर पुष्टि की कि वायुसेना के विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास बम गिराएं हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH